ऑप्शन ट्रेडिंग से लाखों कैसे कमाएं चतुर्थ अध्याय

आप ऑप्शन ट्रेडिंग से लाखों कैसे कमाएं चतुर्थ अध्याय पढ़ रहे हैं। यदि आपने ऑप्शन ट्रेडिंग से लाखों कैसे कमाएं प्रथम अध्याय  या ऑप्शन ट्रेडिंग से लाखों कैसे कमाएं दूसरा अध्याय और ऑप्शन ट्रेडिंग से लाखों कैसे कमाएं तीसरा अध्याय नहीं पढ़ा है तो कृपया पहले वो पढ़ें तभी ये अध्याय समझ में आएगा।

चिंतामणि जी अगले दिन भी निश्चित समय पर आ गए पिछले तीन दिन से चिंतामणि जी से ऑप्शन पर चर्चा हो रही है, आज चौथा दिन है। चिंतामणि जी कुछ सोच रहे थे  मैंने उनसे पूछा की वो क्या सोच रहे हैं तो बोले 

आउट ऑफ़ मनी और इन द मनी में क्या अंतर है ?

 मैंने कहा की आउट ऑफ़ मनी में सिर्फ टाइम वैल्यू होती है जबकि इन द मनी में टाइम वैल्यू के साथ आंतरिक वैल्यू भी होती है।

4 जुलाई 2022 का ऑप्शन चैन का स्क्रीन शॉट

Nifty_Strike_Price

यदि आप आउट ऑफ मनी कॉल खरदते है जैसे निफ्टी 15 , 835  पर हो तथा इसकी स्ट्राईक प्राईज 16150 की कॉल खरीदते है अर्थात आउट ऑफ द मनी (OTM) कॉल लेते है तो ये 17  रुपये 90 प्रिमियम पर अर्थात 50×17.90  = 895 रुपये में इस समय मिल जायेगी।  इस प्रकार की आउट ऑफ द मनी ( OTM ) कॉल खरीदना एक प्रकार का लाटरी का टिकट खरीदना है इससे यदि मार्केट में बहुत ज्यादा तेजी आती है निफ्टी एक्सपायरी से पहले 15 ,835 से एकदम ऊपर उछल कर 16,250 के आस पास आ जाये तो आपकी 16,150 की कॉल का प्रिमियम भी बढ़ कर 17 रुपये 90 पैसे से सीधे 100-150 रुपये हो जायेगा पर ऐसा होने के आसार बहुत कम होते है तथा ज्यादातर अनाड़ी निवेशक लाटरी के टिकटों की तरह ये सस्ती OTM कॉल खरीदते रहते है और अपना प्रीमियम गवांते रहते है।

हालाँकि आज तारीख है 6 जुलाई 2022 और आज निफ़्टी क्लोज हुआ है 15,989.80 और आज के स्ट्राइक प्राइस की वैल्यू नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में दिख रही है।

6 जुलाई 2022 का ऑप्शन चैन का स्क्रीन शॉट

ScreenShot_NseIndia

आप खुद देख सकते हैं की चार जुलाई 2022 को निफ़्टी 15835 पर क्लोज हुआ था और आज दो दिन बाद 6 जुलाई 2022 को 15,989 पर क्लोज हुआ है दो दिन पहले 16150 की कॉल का प्राइस 17 रूपये 90 पैसे था और आज आप इमेज में 21 रूपये दस पैसे देख रहे हैं। जबकि 4 जुलाई 2022 को 15850 की पुट का भाव 127 रूपये पंद्रह पैसे था जबकि आज 6 जुलाई 2022 को सिर्फ २५ रूपये तीस पैसे है।

आपने देखा की किस प्रकार टाइम वैल्यू अपना असर दिखाती है एक तरफ तो ज्यादा तेजी नहीं आयी लेकिन दूसरी तरफ गिरावट ज्यादा नजर आयी क्योंकि आप नियमित रूप से टाइम वैल्यू खो रहे हैं। इसके बावजूद दो दिन में कुछ लोगों ने अपना पैसा लगभग दुगना कर लिया। आप देखें 4 जुलाई 2022 के स्क्रीन शॉट में 15950 की कॉल का प्राइस 66 रूपये 40 पैसे है। जबकि 6 जुलाई 2022 के स्क्रीन शॉट में 15950 की कॉल का प्राइस 114 रूपये नजर आ रहा है।

दो दिन पहले जिसने भी 15950 की कॉल खरीदी उसको साफ़ साफ़ 47 रूपये 60 पैसे का मुनाफा दिख रहा है। लेकिन अभी एक्सपायरी एक दिन दूर है आज बुधवार है कल वृहस्पतिवार है कल यदि बाजार गिर गया तो ये जीरो भी हो सकता है।

चिंतामणि जी बोले ये पुट क्या है ?

मैंने कहा पुट भी कॉल की तरह होते हैं और तीन प्रकार के होते हैं।

  1. आउट ऑफ़ द मनी
  2. इन द मनी
  3. एट द मनी

जब हमको लगता है की भाव ऊपर जायेगा तो हम कॉल खरीदते हैं और जब हमको लगता है की भाव गिरेगा तो हम पुट खरीदते हैं। क्योंकि बाजार भाव गिरने पर पुट का भाव बढ़ता है और कॉल का भाव गिरता है।

निफ्टी का उदाहरण लेते है जैसे इस समय निफ्टी का वर्तमान स्तर 15,989 है तो आप जुलाई वायदा सीरीज में 16,000 की पुट 67 रुपये प्रिमियम देकर लेते है तो ये “एट द मनी पुट “ है क्योंकि आपने जिस स्ट्राईक प्राईज पर पुट खरीदी है वो पहले से ना तो लाभ में है ना हानि में है। इसमें आपको 50 x 67 = 3350 प्रिमियम का भुगतान करना पड़ा।

7  जुलाई 2022 का ऑप्शन चैन का स्क्रीन शॉट

screen_shot_Nse_India_7_July

अब आप 7 जुलाई 2022 के स्क्रीन शॉट में देखें इस समय निफ़्टी 16,132 पर क्लोज हुआ है और 7 जुलाई 2022 को एक्सपायरी डे है यानि की वृहस्पतिवार है। चूँकि बाजार 16000 से ऊपर बंद हुआ है अतः 16000 पुट स्ट्राइक प्राइस जीरो हो गया। यदि आपने इसको खरीदा होता तो आपका पैसा डूब जाता।

कॉल या पुट खरीदने पर आपका अधिकतम नुकसान आपके द्वारा चुकाये गये प्रिमियम तक सीमित होता है पर लाभ असीमित होता है यदि आपने 16,000  की पुट खरीदी और निफ्टी गिरकर 15,900  पर बंद हुआ तो आपको 16,000  – 15,900 = 100 x 50 से 5,000 रुपये मिलते।

इसी प्रकार यदि निफ्टी 16,200 पर है आप 16 ,100 खरीदते है तो आपके स्ट्राईक पोईन्ट 10,200 से निफ्टी पहले ही 100 अंक गिरा हुआ है अर्थात आपकी पुट पहले से ही 100 अंक फायदे में है तो ऐसी पुट ” इन द मनी ” पुट कहलाती है।

इसमे आपको प्रिमियम भी ज्यादा देना पड़ता यदि आप 16,100 की “एट द मनी “ पुट 50 के प्रिमियम पर ले सकते थे तो 16,200 ” की पुट का प्रिमियम पहले से हो रहे लाभ को देखते हुए 150 के आ पास होता।

यहां पर मैं आपको एक बात अवश्य बताना चाहता हूं कि प्रिमियम कोई फिक्स राशि नहीं है प्रिमियम शेयरो के भाव की तरह कम ज्यादा होता रहता है ये भी मांग एव आपूर्ति के सिद्धांत पर कार्य करता है। जैसे मार्केट बढ़ने के संकेत हो मार्केट बुल फेज में हो तो कॉल पर ज्यादा प्रिमियम जाएगा मार्केट गिरने के संकेत हो तो मार्केट बीअर फेज में हो तो पुट पर ज्यादा प्रिमियम हो जाएगा। साथ ही सीरीज की शुरुआत में प्रिमियम ज्यादा होता है क्योंकि तब एक्सपायरी में ज्यादा समय बचा होता है तथा आपके जितने के चाँस ज्यादा होते है जैसे जैसे एक्सपायरी नजदीक आती है प्रिमियम गलने लगता है (कम होने लगता है) । इस विषय पर हम आगे बात करेंगे।

मुझे चिंतामणि जी का चेहरा देख कर लग रहा था की कुछ ज्यादा ही ज्ञान हो गया आज मैंने उनसे पूछा की आप चाय पियेंगे चिंतामणि जी ने चाय के लिए हाँ कर दी। तो मैंने अपनी धर्मपत्नी जी से कहा की क्या दो कप चाय मिल जाएगी। उन्होंने कहा जी बिलकुल मिल जाएगी और थोड़ी ही देर में हमारे पास अदरक वाली चाय आ गयी। चाय पीकर चिंतामणि जी बोले कल मिलते हैं और इसको कल अच्छे से समझूंगा। 

मैंने उनको विदा किया अगले दिन मिलने के वायदे के साथ।

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आयी होगी। आप मेरी इस पोस्ट को शेयर करें और हाँ कमेंट करना ना भूलें। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।  कल फिर मिलते हैं और नयी जानकारी के साथ तब तक के लिए नमस्कार।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2023 List Stocks - WordPress Theme by WPEnjoy